"मुकेश अम्बानी ने लॉंच किया अपना नया सिम "
मित्रों जैसा की आप सबको पता है कि मुकेश अम्बानी ने अपना नया सिम सिम लॉन्च किया है जिसका नाम जियो है।
मित्रों देश भर में जियो की चर्चा तेज हो गई है। प्रतिस्पर्धी कम्पनियों में एक बेचैनी सी है, तो आइये मित्रों आज मै "अंकित त्रिपाठी" आप सब को बताता हूँ इस जिओ में खास क्या है।
5 सितम्बर से देश में जियो की कॉमर्शियल सर्विस शुरू हो जाएगी। ये जियो का वेलकम ऑफर होगा जिसके तहत 31 दिसम्बर तक रिलायंस जिओ की वॉइस, डेटा और विडियो सेवाएं पूरी तरह से फ्री होंगी।
मित्रों रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो को पीएम "श्री नरेन्द्र मोदी" के डिजिटल इंडिया विजन के लिए डेडिकेट किया। उन्होंने कहा कि जिओ का मतलब लाइव है। रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद भारत की ग्लोबल रैंकिंग सुधरेगी और भारत टॉप 10 में इंटरनेट प्रोवाइडर में शामिल हो जाएगा।
मित्रों रिलायंस ने अपने एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) के दौरान बहुत सी घोषडाये की, लेकिन सबकी नज़र टिकी थी जियो के आने वाले टैरिफ प्लान्स पर, तो चलिए हम आपको बताते है क्या है जियो के ट्ररीफ प्लान्स में जो इसे सभी कंपनियों से बड़ा और अलग बना रहा है।
ऊपर दिख रहे इस प्लान को हम आपको समझातें हैं मित्रों 1 जनवरी 2017 से जियो आपसे एक वाजिब रकम वसूलेगा, रिलायंस के लिए उनका जियो प्रोजेक्ट बहुत ही खास है और यह पूर्णतः भारतीयों को समर्पित है। जियो से पहले सभी कॉम्पनियों ने औसत स्पीड के डेटा के लिए आपसे बहुत रकम वसूली होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
जियो आपसे 1जीबी डेटा के लिए मात्र 50 रुपये का शुल्क लेगा, जो मौजूद कंपनियों के टैरिफ से 5 से 10 गुना सस्ता है। जियो डेटा के अलावा आपसे किसी भी सुविधा के पैसे नहीं लेगा। जियो के सभी डेटा प्लान्स में रात के वक़्त अनलिमिटेड 4जी डेटा की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है।
हम आपको एक प्लान समझा देते है, बाकि आपको कहि समझ आ जायेगा। तो बात करतें है एम साइज पैक के बारे में इस पैक में 499 रुपये में आपको 4जीबी डेटा+अनलिमिटेड नाईट डेटा की सुविधा मिलती है, जिसमे आपको 28 दिनों की वैद्यता भी मिलती है। इस पैक में आपको अनलिमिटेड नेटिव एसएमएस मिलतें हैं, जो आप किसी भी भारतीय नंबर (लोकल व एसटीडी) पर कर सकतें हैं।
इसके अलावा मित्रों जियो ने अपने सबसे सस्ते टैरिफ प्लान्स में एक्स एक्स एक्स साइज का 19 रुपये का टैरिफ लांच किया है जिसके तहत आपको 100 एमबी डेटा+मुफ्त अनलिमिटेड नाईट 4जी डेटा की सुविधा मिलेगी, इस पैक में सभी सुविधाएं ऊपर वाले पैक की तरह ही होंगी, लेकिन इसकी वैद्यता 1 दिन की होगी।
मित्रों रिलायंस जियो के पास अभी मौजूद 25 लाख कस्टमर है और कंपनी नव वर्ष तक इसे 10 करोड़ लोगों तक बढ़ाना चाहती है, जियो के प्लान्स देख कर यह लक्ष्य बेहद ही आसान सा लगता है।
साथ कम्पनी ने LYF के फोन के साथ इस सिम में एक साल तक फ्री इन्टरनेट की सुविधा प्रदान करने की घोषड़ा भी की है इस फ़ोन को लेने के लिए यहाँ पर क्लिक करें http://fkrt.it/rYWIyNNNNN
No comments:
Post a Comment