नमस्कार मित्रों..............!
आइये आज मैं आप सबको बताता हूं चाइना की सबसे अच्छी इलेक्ट्रानिक कंपनी की टी. वी. के विषय में जिसका नाम ले एको स्मार्ट टी. वी. है मित्रों टेलीविजन की दुनियां में कई ऐसी कंपनीयां है जो अपने - अपने कार्य छेत्र में अहम् भूमिका निभाती आ रही हैं और साथ ही साथ टेलीविजनों
में नई - नई तकनीक का भी प्रयोग किया जा रहा है। उन्ही में से एक टेलीविजन जो की भारत में पहली बार लांच की गई है तो आइये मित्रों मैं ''अंकित त्रिपाठी'' इस टेलीविजन की कुछ जरूरी विशेषताएं बताता हूँ।
मित्रों चीन की इंटरनेट और तकनीकी कंपनी ले एको ने गुरुवार को अपने "सुपर 3" सीरीज टेलीविजन भारत में लांच की है इस सीरीज के तीन वेराइटी को भारत में लांच किया गया है। इसमें 55 इंच सुपर 3 एक्स 55, 65 इंच सुपर 3 एक्स 65 और 65 इंच सुपर 3 मैक्स फ्लैगशीप वेराइटी शामिल है। ये तीनों टेलीविज़न
4K अल्ट्रा एच डी (3840 X 2160) रेजिल्यूसन के साथ आते हैं। जबकि फ्लैगशीप मॉडल एफ पी आर 3डी सपोर्ट करता है और ग्लास के साथ आता है।
भारत में लांच हुए तीनों सुपर 3 टेलीविज़न एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप आधारित ई यू आई 5.5 पर चलते है। इन टेलीविज़न में कंपनी के ऐप स्टोर के साथ एंड्रॉइड ऐप सपोर्ट और स्मार्ट टेलीविज़न फंक्सन सपोर्ट भी शामिल है।
सुपर 3 सीरीज के ये तीनों टेलीविज़न सेट मेटल बॉडी से बने हैं और इनमे एम स्टार 6 ए 928 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए मॉली टी 760 जी पी यू है। 60 एफ पी एस 4K हार्डवेअर विडियो रिकॉर्डर के अलावा एक मेस प्रो 4यू सी+इमेज इंजन भी दिया गया है। सुपर 3 एक्स 55 में जहां 8 जी बी स्टोरेज है
वहीं बाकी दोनों में 3 जी बी रैम व 16 जी बी स्टोरेज है। इसके अलावा प्राइवेसी प्रोटैक्शन के साथ यूजर को क्लाउड स्टोरेज एक्सेस भी मिलेगा।
ये टेलीविज़न फॉर-डायरेक्सन नेविगेशन बटन के साथ सुपर रिमोट कंट्रोल 3.0 से लैस है इसे स्मार्ट टेलीविज़न से कनेक्ट अलग अलग डिवाइस कंट्रोल के गेम पैड या एयरमाउस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
मित्रों आइये अब बात करते हैं भारत में लांच इन टेलीविज़नों के मूल्य की।
मित्रों ले एको की सुपर 3 एक्स 55 की कीमत 59,790 रूपये रखी गई है जबकि ले एको सुपर 3 एक्स 65 की कीमत 99,790 रूपए है वहीं ले एको सुपर 3 मैक्स 65 को 1,49,790 रुपए की कीमत पर लांच किया गया है। वहीं सर्विस के लिए सुपर 3 सीरीज के ये टेलीविज़न दो साल प्रोडक्ट वॉरंटी के साथ आते है
जबकि पैनल वारन्टी 4 साल की है। तीनों टेलीविज़न दो साल की ले एको मेम्बरशिप के साथ आएंगे जिनकी कीमत 9,800 रुपए है। एच. डी. एफ. सी. बैंक कार्ड के साथ खरीदारी करने वाले यूजर 5,000 रूपए तक का कैशबैक भी पा सकते है।
मित्रों ये थी जानकारी भारत में लांच ले एको के टेलीविज़न की आशा करता हूँ की आपको पसंद आई होगी।
इस टी वी को बुक करने के लिए फ्लिपकार्ट , ली मॉल अथवा मेरी सहायता ले सकते है।
आपका मित्र
अंकित त्रिपाठी
आइये आज मैं आप सबको बताता हूं चाइना की सबसे अच्छी इलेक्ट्रानिक कंपनी की टी. वी. के विषय में जिसका नाम ले एको स्मार्ट टी. वी. है मित्रों टेलीविजन की दुनियां में कई ऐसी कंपनीयां है जो अपने - अपने कार्य छेत्र में अहम् भूमिका निभाती आ रही हैं और साथ ही साथ टेलीविजनों
में नई - नई तकनीक का भी प्रयोग किया जा रहा है। उन्ही में से एक टेलीविजन जो की भारत में पहली बार लांच की गई है तो आइये मित्रों मैं ''अंकित त्रिपाठी'' इस टेलीविजन की कुछ जरूरी विशेषताएं बताता हूँ।
मित्रों चीन की इंटरनेट और तकनीकी कंपनी ले एको ने गुरुवार को अपने "सुपर 3" सीरीज टेलीविजन भारत में लांच की है इस सीरीज के तीन वेराइटी को भारत में लांच किया गया है। इसमें 55 इंच सुपर 3 एक्स 55, 65 इंच सुपर 3 एक्स 65 और 65 इंच सुपर 3 मैक्स फ्लैगशीप वेराइटी शामिल है। ये तीनों टेलीविज़न
4K अल्ट्रा एच डी (3840 X 2160) रेजिल्यूसन के साथ आते हैं। जबकि फ्लैगशीप मॉडल एफ पी आर 3डी सपोर्ट करता है और ग्लास के साथ आता है।
भारत में लांच हुए तीनों सुपर 3 टेलीविज़न एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप आधारित ई यू आई 5.5 पर चलते है। इन टेलीविज़न में कंपनी के ऐप स्टोर के साथ एंड्रॉइड ऐप सपोर्ट और स्मार्ट टेलीविज़न फंक्सन सपोर्ट भी शामिल है।
सुपर 3 सीरीज के ये तीनों टेलीविज़न सेट मेटल बॉडी से बने हैं और इनमे एम स्टार 6 ए 928 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए मॉली टी 760 जी पी यू है। 60 एफ पी एस 4K हार्डवेअर विडियो रिकॉर्डर के अलावा एक मेस प्रो 4यू सी+इमेज इंजन भी दिया गया है। सुपर 3 एक्स 55 में जहां 8 जी बी स्टोरेज है
वहीं बाकी दोनों में 3 जी बी रैम व 16 जी बी स्टोरेज है। इसके अलावा प्राइवेसी प्रोटैक्शन के साथ यूजर को क्लाउड स्टोरेज एक्सेस भी मिलेगा।
ये टेलीविज़न फॉर-डायरेक्सन नेविगेशन बटन के साथ सुपर रिमोट कंट्रोल 3.0 से लैस है इसे स्मार्ट टेलीविज़न से कनेक्ट अलग अलग डिवाइस कंट्रोल के गेम पैड या एयरमाउस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
मित्रों आइये अब बात करते हैं भारत में लांच इन टेलीविज़नों के मूल्य की।
मित्रों ले एको की सुपर 3 एक्स 55 की कीमत 59,790 रूपये रखी गई है जबकि ले एको सुपर 3 एक्स 65 की कीमत 99,790 रूपए है वहीं ले एको सुपर 3 मैक्स 65 को 1,49,790 रुपए की कीमत पर लांच किया गया है। वहीं सर्विस के लिए सुपर 3 सीरीज के ये टेलीविज़न दो साल प्रोडक्ट वॉरंटी के साथ आते है
जबकि पैनल वारन्टी 4 साल की है। तीनों टेलीविज़न दो साल की ले एको मेम्बरशिप के साथ आएंगे जिनकी कीमत 9,800 रुपए है। एच. डी. एफ. सी. बैंक कार्ड के साथ खरीदारी करने वाले यूजर 5,000 रूपए तक का कैशबैक भी पा सकते है।
मित्रों ये थी जानकारी भारत में लांच ले एको के टेलीविज़न की आशा करता हूँ की आपको पसंद आई होगी।
इस टी वी को बुक करने के लिए फ्लिपकार्ट , ली मॉल अथवा मेरी सहायता ले सकते है।
आपका मित्र
अंकित त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment